ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में टमाटर से भरा ट्रक पलटा-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 71

 

ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में टमाटर से भरा ट्रक पलट गया गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव घरोट में पत्ति से भरे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में टमाटर से लदा ट्रक पलट गया हम आपको बता दें कि ट्रक पलट जाने पर गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई जिसमें कासगंज निवासी ट्रक चालक दानिश ट्रक यूपी 87 t 4786 को लेकर नासिक से टमाटर लेकर अमरोहा मंडी जा रहा था जैसे ही बीती रात ट्रक गांव घरोट के निकट पहुंचा तो अभी सामने से पत्ति से भरे ट्रैक्टर बिना लाइट के ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो और पलट गया जिससे सारा टमाटर बिखर गया चालक और क्लीनर ट्रक से वह मुश्किल बाहर निकले जिसकी सूचना 112 पर डायल कर पुलिस को दी दानिश ने बताया कि ट्रक नासिक से अमरोहा मंडी पहुंचना था जिस में टमाटर था सारा का सारा टमाटर नष्ट हो गया जिसमें लाखों का नुकसान हो गया और ट्रक चालक ने ट्रक मालिक को सूचना दी.

Share This Article
Leave a Comment