ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में टमाटर से भरा ट्रक पलट गया गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव घरोट में पत्ति से भरे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में टमाटर से लदा ट्रक पलट गया हम आपको बता दें कि ट्रक पलट जाने पर गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई जिसमें कासगंज निवासी ट्रक चालक दानिश ट्रक यूपी 87 t 4786 को लेकर नासिक से टमाटर लेकर अमरोहा मंडी जा रहा था जैसे ही बीती रात ट्रक गांव घरोट के निकट पहुंचा तो अभी सामने से पत्ति से भरे ट्रैक्टर बिना लाइट के ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो और पलट गया जिससे सारा टमाटर बिखर गया चालक और क्लीनर ट्रक से वह मुश्किल बाहर निकले जिसकी सूचना 112 पर डायल कर पुलिस को दी दानिश ने बताया कि ट्रक नासिक से अमरोहा मंडी पहुंचना था जिस में टमाटर था सारा का सारा टमाटर नष्ट हो गया जिसमें लाखों का नुकसान हो गया और ट्रक चालक ने ट्रक मालिक को सूचना दी.