आज सांसद श्री गणेश सिंह जी ने आज टाउन हॉल सतना में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का वर्चुअल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
आज भारतवर्ष के हर नागरिक में चाहे वह छोटा हो बड़ा हो गरीब हो अमीर हो सब में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। जिसके परिणाम हमें दिखाई पड़ते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने स्वच्छ भारत की जो कल्पना की थी उसे आज मोदी जी व शिवराज जी साकार रूप दे रहे हैं। हम सब इस अभियान में प्राण प्रण से सहयोग कर अपने क्षेत्र प्रदेश व देश को स्वच्छता में अग्रणी स्थान में पहुंचाएं।