युवती की लाश मिलने के मामले में आक्रोशित परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 249

 

रेल्वे ट्रेक पर युवती की लाश मिलने के मामले में आक्रोशित परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, पुलिस अधीक्षक से कारवाई की मांग

जिला कटनी. रीठी थाना क्षेत्र के देवगांव इलाके में, सिमरा रेल्वे ट्रेक पर युवती की लाश मिलने के मामले में, परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए, पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि, युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया है. और वारदात को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से, लाश रेल्वे ट्रेक पर डाल दी गई है। आपको बता दें कि 25 फरवरी को सगौड़ी गांव की रहने वाली रूपा सिंह की लाश, सिमरा फाटक के पास रेल्वे ट्रेक पर मिली थी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए, मर्ग प्रकरण की विवेचना शुरू कर दिया है। इसी बीच परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर, आरोप लगाए कि युवती की हत्या की गई है। मृतका के भाई आकाश सिंह की मानें तो, बिलहरी निवासी बर्मन समाज के एक युंवक ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करके हत्या की है। आकाश सिंह ने बताया कि, उसकी बहन आजाद चौक स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी. जो रोज साढ़े दस बजे निकलती थी। काम होने के कारण वह घटना दिनांक बैंक गई हुई थी, और दोपहर में दो बजे फोन पर भाई से बात भी की थी. लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। रात भर परिजन तलाश करते रहे. तभी दूसरे दिन सुबह एंबुलेंस चालक रामकिशोर यादव ने बताया कि, रूपा सिंह की लाश रेल्वे ट्रेक पर पड़ी है। जब परिजन पहुंचते तो युवती का शव क्षत विक्षत पड़ा हुआ था। कटा हुआ सिर अलग था, धड़ अलग था. जबकि एक हाथ गायब था जो लखापतेरी के समीप पाया गया है। मृतका के भाई ने यह भी बताया कि, उसकी बहन यानी मृतका के फोन पर आखिरी काल बिलहरी के हरीश बर्मन का था, और उसी पर हत्या का संदेह है। परिजनों के साथ एसपी आफिस जाकर राजपूत समाज के लोगों ने हत्या के आरोपियों को पकड़ने, और कार्रवाई करने की मांग की है। अनिल सिंह सेंगर अखिल, भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष ने शीघ्र कार्रवाई करने, और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
वहीं इस संबंध में, रीठी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी का कहना था कि, युवती का शव देवगांव रीठी के रेल्वे ट्रेक पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सिर अलग था, धड़ अलग था। दो तीन संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment