भितरवार में सजा बाबा श्याम का दरबार-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 155

भितरवार. विगत रोज रविवार को बाबा श्याम का भव्य दरबार भितरवार के वार्ड नं 12 पीएस स्कूल के पास गली में सजाया गया । संकीर्तन श्याम के लाड़ले परिवार द्वारा बाबा श्याम के प्रेमी कुलदीप यादव के घर रखा गया , जहां बाबा श्याम को भव्य सजाया गया और 56 भोग लगाए गए जिसमें बाहर से आये कलाकारों एवम श्याम लाड़ले परिवार के द्वारा भक्तों को मनमोहक भजन सुनाकर झूमने पर मजबूर कर दिया , भजनों में मेरे सरकार आये हैं साथी हमारा कौन बनेगा , हारे के सहारे आजा , हमें जिंदा रहने दे ए मुरली वाले भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया और बाबा को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया , देर रात तक चले इस कीर्तन में बाबा की आरती कर बाबा श्याम को 56 भोग लगाए गए और भक्तों को वितिरित किये गए इस अवसर पर बाबा श्याम के प्रेमी उपस्थित रहे ।

 

Share This Article
Leave a Comment