बहराइच 26 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि प्रतिदिन पूर्वान्ह 10ः00 से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई का कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट व जिला विकास अधिकारी, मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूजा यादव व जिला विकास अधिकारी, बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट व पीडीडीआरडीए, बृहस्पतिवार को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूजा यादव व पीडीडीआरडीए, शुक्रवार व शनिवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्य व उपायुक्त मनरेगा जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहकर जन सुनवाई का कार्य सम्पादित करेंगे।