यातायात प्रभारी व्यवस्था को देखने के लिए फिर उतरे सड़कों पर-आँचलिक ख़बरें- कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
1 Min Read

 

खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी से है, यहां आज फिर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष अपने टीम के साथ आज फिर यातायात व्यवस्था को देखने के लिए उतरे सड़कों पर. अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड पर, हम्माल मोहल्ला गली में कबाड़ा वालों ने अतिक्रमण कर रखा था. वहां जाकर अतिक्रमण हटाया गया. और भी आसपास के दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया गया. 500 के चालान भी काटे गए. जिससे उनको सबक मिल सके. अब सड़क चौड़ी दिखाई देने लगी. बाइक सवार आसानी से अब इस गली से निकलने लगे. रणबीर सिंह यादव ने कोट रोड के सब दुकानदारों को समझाया. किसी भी प्रकार का दुकान के आगे अतिक्रमण नहीं किया जाएगा. यदि कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करता पाया गया, चालानी कार्रवाई से नहीं माना तो, उस दुकानदार के खिलाफ एफआईआर भी की जाएगी. दुकानदारों को बताया, यह अभियान अब हमारा लगातार जारी रहेगा. सभी दुकानदार फ्रूट ठेले वालों से, यातायात प्रभारी रणबीर सिंह यादव ने अपील भी की. सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, मास्क भी लगाएं सैनिटाइजर की करें.

Share This Article
Leave a Comment