नौकरी से हटाए जाने पर वृद्ध महिला ने किया हंगामा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 140

जिला कटनी – कटनी नगर निगम में एक वृद्ध महिला नौकरी से हटाए जाने को लेकर दो घंटे तक हंगामा करती रही महिला को हंगामा करत देख पुलिस बुलानी पड़ी है । महिला करीब दो घंटे तक कमिश्नर ऑफिस के सामने खड़ी होकर कमिश्नर से अपनी गुहार का इंतजार करती रही । कमिश्नर सतेंद्र धाकडे जब अपने चेम्बर से बाहर आए तो महिला ने उन्हें घेरना चाहा लेकिन वे बिना रुके झल्लाहट दिखाते हुए कमिश्नर भागते नजर आए।
दरअसल मुन्नी बाई कुशवाहा नामक महिला नगर निगम कटनी में डेली वेजेस कर्मचारी थी जो पिछले 15 वर्षों से माली के पद पर कार्य कर रही थी लेकिन उसे कुछ दिनों पूर्व  अचानक उसकी सेवाएं समाप्त कर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था ।
नौकरी से निकाले जाने पर नाराज महिला नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकड़  से मिलकर अपनी व्यथा सुनाना चाह रही थी ,  लेकिन कमिश्नर साहब के पास उससे मिलने का वक्त नहीं था । जिससे आक्रोशित महिला मुन्नी बाई मंगलवार की सुबह नगर निगम पहुंची और कमिश्नर आफिस का घेराव करते हुए करीब दो घंटे तक हंगामा करती रही । हंगामा बढ़ता देख निगम अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी ।

Share This Article
Leave a Comment