संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप-आंचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 50

– सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कम्प मच गया, जब भोर करीब 3 बजे रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में एक संदिग्ध बैग दिखाई पड़ा। बैग के साथ एक बैटरी के टर्मिनल से जुड़ा एक तार बाहर निकला हुआ था। इसी की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन डॉग स्क्वायट और फोरेंसिक टीम बुलाई गई। वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर अयोध्या जिले से बम निरोधक दस्ता भी बुलवाया गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और छानबीन की। हलांकि अच्छी बात ये रही है कि इस बैग से कोई भी विस्फोटक सामग्री नही बरामद नही हुई। तार से जुड़ी बैटरी के साथ साथ बैग में रखे कुछ कपड़े बरामद हुये, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और बम निरोधक दस्ते ने राहत की सांस ली।

वही पुलिस की माने तो बैग में रखे पासबुक से पड़ताल की गई तो ये बैग निलंबित सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है जो पनकी कानपुर के रहने वाला है। बैग के बारे में जब सिपाही से बात की गई तो उसने अपने बैग की बात तो स्वीकार की, लेकिन बैग में बैटरी और तार कैसे पहुंचा इससे वे अनभिज्ञता जता रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

 

Share This Article
Leave a Comment