कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिव्यांगों के सक्षम छात्रावास का किया औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 22 at 7.42.14 PM

 

व्यवस्था सुधार हेतु स्वीकृत किए 3.50 लाख रूपए

जिला कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शनिवार की शाम दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सक्षम छात्रावास पहुंच कर छात्रों से संवाद किया। मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने भोजन भी चखा, पढ़ाई- लिखाई के संबंध में जानकारी ली । लाड़-दुलार किया और गणित के सही अंक लिख कर दिखाने वाले दिव्यांग अनुराग की प्रतिभा की सराहना की और शाबाशी दी।

छात्रावासों का समग्र विकास कलेक्टर श्री प्रसाद की प्राथमिकताओ में शामिल हैं। इसके लिए वे लगातार छात्रावासों का भ्रमण कर रहे हैं, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ आवश्यक निधि भी दे रहे हैं।WhatsApp Image 2023 01 22 at 7.42.13 PM

इसी क्रम में कलेक्टर अवि प्रसाद एन के जे कटनी में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सक्षम छात्रावास पहुंचे । वहाँ बच्चों से संवाद किया, उनके पढ़ने, शयन करने के साथ-साथ उनकी संगीत की गतिविधियां भी देखीं। बच्चों ने संगीत नृत्य कर कलेक्टर को मंत्रमुग्ध कर दिया। दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्र अनुराग कक्षा- तीसरी ने श्री प्रसाद को अबेकस चलाकर कुछ गणितीय गणना करके दिखाईं।,जिस पर उन्होंने उसे सिर पर हाथ फेर कर दुलार भी किया।

इसके बाद कलेक्टर ने बच्चों के भोजन को भी चखा। भोजन में सब्जी नहीं होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए 3.50 लाख रूपए की राशि तत्काल स्वीकृत की। वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान जि़ला शिक्षा केन्द्र द्वारा यह छात्रावास 50 बच्चों के लिए संचालित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अधीक्षक, सहायक अधीक्षक के साथ-साथ केयरटेकर और चौकीदार उपस्थित पाए गए।

Share This Article
Leave a Comment