* समर्थकों के साथ हुई झड़प, समझाने पर हुए शान्त
माधौगंज (हरदोई)।
रविवार को भाजपा के विधायक आशीष सिंह आशू समर्थकों के साथ जुलूस लेकर कस्बे के मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर पहुंचे तो लोगों ने काले झण्डे दिखाकर विरोध जताया। काला झंडा दिखाने वाले शुभम गुप्ता ने बताया कि शाहाबाद में उसकी बहन राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। न्याय की आस लगाकर जब विधायक के घर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि शाहाबाद वाली पार्टी उनके पास पहले आ चुकी है। न्याय न मिल पाने की खीझ परिवार के लोगों में उमड़ता रहा। चुनाव के पहले सब्र का बांध टूट गया। वहीं राकेश गुप्ता ने बताया कि पुत्री की शादी के तीन माह बाद उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद न्याय के लिए दर-दर भटकते रहे पर कोई सुनवाई नही हुई है। काले झण्डे दिखाकर वापस जाओ वापस जाओ की आवाज सुनकर विधायक समर्थक व पीड़ित पक्ष में जमकर झड़प भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।