व्यापारियों की रोड में दुकान?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 29 at 10.11.27 AM

पन्नीलाल चौक महावीर ज्वेलर्स के बगल से बॉम्बे सेल चल रही हैं, जो की पूरा सामान बाहर दुकान के बाहर स्टाल लगाकर सजा लेता है, नवरात्रि के समय सीएसपी और टीआई ने इसे सख्त हिदायत देकर समान को दुकान के अंदर कराया था, लेकिन नतीजा 2 से 3 दिन बाद फिर दुकानदार अपनी मनमानी पर उतर आया, और वाहन खड़े होने की जगह में बेधड़क अपनी दुकान सजोये हुए हैं, इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति द्वारा दो पहिया उसके दुकान के पास खड़ी हुई तो सेल संचालक द्वारा दबंगई भी जाती हैं, इसे देखने वाला कोई नहीं है, निगम के नाक के नीचे ये सब अतिक्रमण में है लेकिन उसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं कि जाती, और दुकानदार पूरी दबंगई से सेल छोड़ी सी सड़क में सजो रखता हैं।WhatsApp Image 2022 10 29 at 10.11.26 AM 1

Share This Article
Leave a Comment