झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जिले का गौरव बढाने पर जानवी देशमुख को तीरदांजी के लिए सम्मनित किया। केन्द्रीय विद्यालय द्वारा नेशनल 51वीं प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 12वी की छात्रा कुमारी जानवी देशमुख पिता विनोद देशमुख, माता रवीना देशमुख द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार जीत हासिल की। उन्होंने जिले के लिए 1 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल जीता, जानवी ने अब तक 2 नेशनल व 8 स्टैट चैंपियनशीप खेल चुकी है। कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा जानवी को तीरंदाज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया, और उन्हें उज्जव भविष्य की शुभकामनाएं दी, ताकी वें भविष्य में जिला का ही नहीं बल्कि प्रदेश – देश स्तर पर जिले का नाम रोशन करें।