सिंगरौली /सिंगरौली विकास के विचार पर मंथन का आयोजन मैंत्री सभागार एनटीपीसी में किया गया। जिसमें आज और कल विषय पर विभिन्न वक्ताओ द्वारा परिचर्चा की गई। जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री सम्मानीय श्री राजेश पांडे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंगरौली विधायक श्री राम लल्लू बैस, विष्टि अतिथि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला अध्यक्ष श्री बीरेन्द्र गोयल, गिरीष द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राम निवास साह, नरेश साह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किया गया। जिसमें कला एवं साहित्य के क्षेत्र में श्रीमती वीणा तिवारी ब्रम्हकुमारी संस्थान से सोभा बहन, स्वास्थ्य क्षेत्र से डॉ. डीके मिश्रा, व्यापारी संगठन से राजराम केषरी, डॉ. अष्वनी तिवारी, धार्मिक संगठन से डॉ. एनपी मिश्रा, सामाजिक संगठन एवं पतंजली से डॉ आर डी पाण्डेय, चेम्बर आफ कमार्स संजय प्रताप सिंह, भारत विकास परिशद से डॉ. ओपी राय ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा सिंगरौली महोत्सव पर प्रकाश डालते हुये जिले की आगामी कार्ययोजना बिमारियों से रोकथाम, प्रदूषण से मुक्ति शिक्षा के क्षेत्र में विकास, बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने, मनोरंजन के अवसर प्रदान करना, नशा से मुक्त समाज बने जिसमें जिले के आम जन प्रतिभागी बने।इस अवसर पर विधायक श्री रामलल्लू बैस ने जिले के विकास की चर्चा करते हुये सड़क, कालेज, आदि पर प्रभावी रूप से प्रकाश डालते हुये जिले के चाहुमुखी विकास किया जा रहा है। तथा किसानो के लिए सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के लिए परियोजनाए स्वीकत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद द्वारा आकाँक्षी जिले के बारे मे समझाया गया जिले में विकास की गति और तेज करने हेतु कौशल उन्नयन के क्षेत्र में कार्य को और तेज गति से बड़ाया जाये। तथा शासन की विभिन्न योजना का पात्र हितग्राहियो को लाभ दिया जाये तथा जिले के समग्र विकास की योजना बनाकर कार्य किया जाये।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, एसडीएम माडा सम्पदा सर्राफ, कार्यक्रम के आयोजन में दीपक षुक्ला, ध्यानेन्द्र मिश्रा, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा, अरूण सिंह सहित कार्यक्रम का संचालन एमयू सिद्दीकी प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, समाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी, धार्मिक गुरू, खेल संघ आदि उपस्थित रहें।