विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 05 at 4.32.23 PM 1

 

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह (01 से 07 मई-2022) के आलोक में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015
झाबुआ, 05 मई, 2022। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह (01 से 07 मई-2022) के आलोक में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत आज दिनांक 05 मई-2022 के पांचवे दिन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरा के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव लीलाधर सोलंकी की अध्यक्षता एवं श्रम विभाग झाबुआ तथा जिला चिकित्सालय झाबुआ के सहयोग से श्रमिकों और उनके परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के उद्देश्य के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।WhatsApp Image 2022 05 05 at 4.32.23 PM इस शिविर में नियमित शारीरिक जांच, टीटी इंजेक्शन, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, एचआईवी और मुफ्त दवाओं के वितरण के बारे में जागरूकता शामिल थी। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. बघेल, मेडीकल ऑफिसर डॉ. एम. किराड़ तथा उनकी टीम के द्वारा सेवाऐं दी गई। उन्होंने लगभग 250 श्रमिकों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में कैंसर, दंत चिकित्सा, आंख, नाक, कान, खांसी जुकाम, शरीर का तापमान, ब्लडप्रेशर, शुगर आदि की जांचे की गई तथा जरूरतमंदों को दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में श्री सोलंकी जी ने कहा कि रोगियों को स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराना हर चिकित्सक की जिम्मेदारी है। मजदूरों को हफ्ते के सातां दिन काम करने पड़ता है जिससे उनको अस्पताल जाने का समय नहीं मिलता है ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर उन्हें निःशुल्क विधिक सुविधा देने का हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। शिविर को सफल बनाने में मेडीकल टीम का योगदान सराहनीय रहा। शिविर में श्रम कानून, बंधुआ मजदूर, श्रम कार्ड, नालसा/सालसा की योजनाऐं, लोक अदालत, मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त शिविर में मेडीकल टीम एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment