श्रीमद् भागवत कथा का समापन-आंचलिक ख़बरें-चेतन साहू

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 45

जिले के सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, मोहगांव हवेली में, विगत दिनों से चल रहे, महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत, देवर्षि दास महाराज (वृंदावन), इनके मुखारविंद से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज सप्तम दिन समापन हुआ। आज के कथा प्रसंग में महाराजश्री नें धर्म परिवर्तन की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए, धर्म परिवर्तन का विरोध करने का आव्हान किया। श्रीकृष्णा जामवंती विवाह पर प्रसंग सुनाया, एवं सुंदर झांकी की प्रस्तुति दी. शुक्रवार  को भोलेनाथ की बारात भव्य शोभायात्रा मोहगांव हवेली नगर भ्रमण करेगी। शोभायात्रा में सैकड़ों भजन दिंडी मंडल, बैंड़ बाजे के साथ दर्जनों आकर्षक चलित झांकियां सम्मिलित रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment