घटिया निर्माण हो रहा है, प्रशासन क्या कर रहा है?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
sddefault 37

अमरपाटन – रामनगर सड़क चौड़ीकरण निर्माण, का ठेकेदार रात के अंधेरे मैं कर रहा घटिया निर्माण , रेत की जगह डस्ट से बना डाली सीसी रोड़ सड़क, रीवा की देवी इंफ्राटेक द्वारा करवाया जा रहा घटिया निर्माण , पैरों से ठोकर मारने पर ही उखड़ रही चौड़ीकरण सड़क , ठेकेदार सुधीर शुक्ला द्वारा स्वयं खड़े रहकर करवा रहे घटिया निर्माण , रेत की जगह डस्ट का उपयोग सीमेंट की मात्रा भी डाली जा रही कम , कुछ दिनों पहले राज्यमंत्री जी द्वारा किया गया था, इस चौड़ीकरण सड़क का भूमिपूजन , घटिया निर्माण न करने ठेकेदार को दिये थे निर्देश तब भी किया जा रहा घटिया सड़क निर्माण.

Share This Article
Leave a Comment