ग्रामीणों का आरोप परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए मांग रहा रिश्वत
कई चक्कर काटने के बाद भी राशन कार्ड पर नहीं लगाई रिपोर्ट।
परिवार रजिस्टर की नही दे रहा नकल पीड़ित की पेंशन की नहीं हो रही कार्यवाही।
ग्रामीणों को कार्य करवाने के लिए जाना पड़ता है दिबियापुर।
फफूँद /औरैया।
भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत महाराजपुर बहादुरसिंह में तैनात ग्राम पंचायत सचिव की खराब कार्यशैली से ग्रामीण परेशान है,समय से ग्रामीणों का काम न करने से उनको योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है,काम के लिए रिश्वत की मांग भी करता है न देने पर काम नहीं करता है,ग्रामीण दिबियापुर मंत्री के पास जाते है न मिलने पर उनपर किराये का आर्थिक बोझ भी पड़ता है।
राजस्व गाँव महारपुर बदादुरसिंह निवासी दिव्यांग रमेश बाबू पुत्र स्व० सीता राम ने वीडियो में जानकारी देते हुए बताया कि वह पन्द्रह वर्षों से इसी गाँव मे रह रहे है राशन कार्ड भी है,वोट भी बना हुआ है,लेकिन ग्राम पंचायत सचिव परिवार रिजस्टर में नाम नहीं दर्ज कर रहा है एक हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है परिवार रजिस्टर में नाम न होने के कारण दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रही है।इसी गाँव निवासी अमर सिंह ने बताया कि तीन बार चक्कर काटने के बाद भी राशन कार्ड पर हस्ताक्षर नहीं किये 1076 पर भी कॉल की मंत्री कहता है कुछ भी कर लो हस्ताक्षर नहीं करूँगा।गाँव निवासी अंतराम पुत्र स्व० नाथूराम ने बताया कि पन्द्रह वर्षों से गाँव मे रह रहा हूँ राशन कार्ड है आधार कार्ड है वोट भी है लेकिन ग्राम सचिव नन्दराज परिवार रजिस्टर की नकल नहीं दे रहा है जिससे पेंशन नहीं मिल पा रही है इनकी पत्नी सुमित्रा ने बताया कि मंत्री चक्कर लगवा रहा है।कोई सुनने वाला नही है।पंचम सिंह फौजी ने बताया कि मंत्री गाँव आता नहीं है जबकि ब्लॉक परिसर गाँव के मौजा में ही बना है जब ग्रामीण उसके पास जाते है वह सुनता नहीं है।
गाँव निवासी राम प्रकाश,कैलाश बाबू, सुखवासी लाल,सुरेश चंद्र,भारत सिंह,महेश चंद्र,माया देवी,शिखा देवी,सर्वेश,राम किशोर,रणजीत,राज बहादुर आदि ग्रामीणों ने बताया कि मंत्री दिबियापुर में रहता है गाँव वाले काम होने पर दिबियापुर जाते है।अक्सर मंत्री नही मिलता है किराये का बोझ पड़ता है।यदि मंत्री ब्लॉक के पास किसी निश्चित स्थान पर और निश्चित समय पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या निपटाये तो सुबिधा होगी,ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।मंत्री की कार्यशैली में सुधार न होने पर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
जब इस सम्बंध में पंचायत सचिव नन्दराज यादव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया बाद में फोन बंद कर लिया।