एमपी में 30 जनवरी तक सर्दी का सितम! तीव्र से अति तीव्र शीतलहर की संभावना, अलर्ट जारी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में 30 जनवरी के बाद ठंड से राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने लगेगी. इस बीच अभी भी प्रदेश के 19 जिले शीतलहर के साथ-साथ अति तीव्र शीत लहर की चपेट में रहेंगे और इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रीवा, उमरिया, शहडोल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, सागर, बैतूल, भोपाल, रायसेन, धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, नीमच और गुना जिलों में तीव्र शीत लहर रहेगी।

इन जिलों में वेरी कोल्ड डे

प्रदेश के 12 जिलों में एक दिन वेरी कोल्ड डे रहेगा, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, इनमें बैतूल, इंदौर, धार, दतिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और दमोह वेरी कोल्ड डे की चपेट में रहेंगे।

इन जिलों में कोल्ड डे

शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों और खंडवा, खरगोन, शाजापुर, रतलाम, नीमच, गुना, रीवा, सिंगरौली, शिवपुरी, अशोकनगर जिलों में कोल्ड डे रहेगा. प्रदेश में सबसे ठंडी रात पचमढ़ी रही, जहां एक डिग्री सेंटीग्रेड तापमान रिकॉर्ड किया गया है, वहीं विदिशा में 2.5 डिग्री सेंटीग्रेड, शिवपुरी 2.7 डिग्री सेंटीग्रेड रायसेन 3.5 डिग्री तापमान रहा. सबसे ठंडा दिन रायसेन रहा, जहां 19 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान रहा. पचमढ़ी 20 डिग्री जबलपुर 20.2, विदिशा 20.4, रीवा 20.4 और सीधी में 20.8 डिग्री तापमान रहा.

क्या होता है अलर्ट ?

मौसम विभाग के अलर्ट चार रंगों में होते हैं- ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड

ग्रीन अलर्ट कोई खतरा नहीं.

येलो अलर्ट खतरे के प्रति सचेत रहें.

ऑरेंज अलर्ट खतरे की पूरी संभावना है आप तैयार रहें. ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है.

रेड अलर्ट की स्थिति खतरनाक है. रेड अलर्ट मौसम के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने पर जारी किया जाता है. इसमें भारी नुकसान होने की आशंका होती है।

Share This Article
Leave a Comment