महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 10 at 5.21.16 PM

 

झाबुआ , शहीद चन्द्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में विश्व बैंक परियोजना द्वारा गुणवत्ता उन्नयन गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 07/01/2023 को वनस्पतिशास्त विभाग के द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया साथ ही माॅँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कु. काजल कुम्हारे, कु. अंकिता बसोड एवं कु. अनामिका सिंगाडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
अतिथियों का स्वागत उद्बोधन वनस्पतिशास्त विभागाध्यक्ष डाॅ0 एस.एस. चैहान के द्वारा किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन डाॅ0 जे.सी. सिन्हा द्वारा दिया गया। हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ0 अंजना सोलंकी द्वारा उद्बोधन में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया ।WhatsApp Image 2023 01 10 at 5.21.15 PM
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डाॅ0 एस.सी. सोनी प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त विभाग, महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धार द्वारा ” पादप जल संबंध ” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया एवं परीक्षा मेें प्रश्न-पत्र हल कर अधिक अंक कैसे अर्जित करें इस पर भी मार्गदर्शन दिया गया ।
इस अवसर पर रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं उत्क्रष्टता एकेडेमिक सपोर्ट व क्वालिटी लर्निंग एजुकेशन के संयोजक प्रो0 के.सी. कोठारी, विश्व बैंक परियोजना के प्रभारी एवं गणित विभागाध्यक्ष डाॅ0 व्ही.एस. मैंड़ा, एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ0 गोपाल भूरिया, प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ0 रीना गणावा, डाॅ0 रीता गणावा, डाॅ0 रंजना रावत, डाॅ0 मनीषा सिसोदिया, डाॅ0 रवि विश्वकर्मा, प्रो0 पंकजकुमार बारिया, प्रो0 रामगोपाल सिंह, प्रो0 शुभम गुण्डिया, श्री सुरेश कटारा एवं समस्त विद्यार्थीयों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन कु. आयुषी कहार एवं कु. आयुषी वाणी ने किया तथा वनस्पतिशास्त्र विभाग की ओर से डाॅ0 अंजना ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment