श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम के सिधे प्रसारण के जिलेवासी बने साक्षी-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
nhg

 

मंदिरो में सुबह से ही हुए कार्यक्रम

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पवित्र नगरी उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश सहित झाबुआ जिले के देवालयों में बडी संख्या में श्रृद्धालु एकत्रित हुए और एलईडी स्क्रीन और टीवी के माध्यम से उज्जैन में आयोजित अद्भूत, अलोकिक श्री महाकाल लोक के कार्यक्रम के जिलेवासी साक्षी बने।
झाबुआ जिले मेंं अष्ठभंजन हनुमान मंदिर थांदला, अम्बकेश्वर महादेव मंदिर थांदला, निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद, गायत्री मंदिर पेटलावद, शिव मंदिर पेटलावद, हनुमान मंदिर पीपलखुटा मेघनगर, शंकर मंदिर देवझिरी, झाबुआ राम मंदिर राजवाडा, संकटमोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी झाबुआ, शंकर मंदिर राणापुर, बाबादेव मंदिर राणापुर, हनुमान मंदिर गडवाडा मंदिर के अतिरिक्त जिले के सभी मंदिरों मे पूजारियों, जनप्रतिनिधियों, श्रृद्धालुओं, जिला अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा भव्य आयोजन मंदिरों में किये गये। मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, रांगोली से मंदिरों को सजाया गया। यहा पर एलईडी के माध्यम से श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को सुना एवं देखा गया।
झाबुआ में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह संकटमोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यहा पर एसडीएम सुनिल कुमार झा एवं हनुमान टेकरी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। झाबुआ जिले से वाहनो के माध्यम से कई श्रृद्धालु उज्जैन के मुख्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment