बहराइच । जनपद में 14 मई 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, बहराइच सुरजन सिंह की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट सभागार में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच श्रीमती शिखा यादव, समस्त सिविल संवर्ग के न्यायिक अधिकारियों एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नोडल अधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर कार्य करना प्रारम्भ कर दें ताकि आसन्न 14 मई 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिक से अधिक सफल बनाया जा सके।
नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री सिंह द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी लोक अदालत, बहराइच, पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, उपायुक्त वस्तु एवं सेवा कर के साथ भी बैठक करते हुए निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी विभाग अधिकाधिक संख्या में उचित प्रकृति के वादों को चिन्हित कर उनका सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करायें जिससे कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिकाधिक आमजन लाभान्वित हो सकें।