झाबुआ, 14 जून, 2022। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022 में जिले का कम्यूनिकेशन प्लान के नोडल अधिकारी जी.एस.त्रिवेदी उपसंचालक कृषि (आत्मा) सुनिल राणा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आज जनपद पंचायत झाबुआ एवं जनपद पंचायत रामा में यह प्रशिक्षण आयोजित था।
कम्यूनिकेशन प्लान के अंतर्गत प्रशिक्षण के साथ रिहर्सल निर्वाचन दिनांक को मतदान का प्रतिशत की रिपोर्ट करने, मतदान दिवस को प्रातः मतदान प्रारम्भ होने की सुचना एवं मतदान की रिपोर्ट निधारित प्रारूप में भेजने के संबंध में आयोजित किया गया था। जिसमें बडी संख्या में कम्यूनिकेशन प्लान के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
त्रिवेदी द्वारा कम्यूनिकेशन प्लान में किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण एवं अन्य बारिकियों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। जिससे निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पुछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण ।