जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल ने मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों के बीच मनाई विधायक दलेश्वर साहू जी का जन्मदिन
छुईखदान विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मनरेगा कार्य निरंतर जोरों के साथ चल रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र की , महिला एवं पुरुष मजदूर निरंतर रोजगार गारंटी योजना में कार्य कर लाभ ले रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम कुकुरमुड़ा में चल रहे मनरेगा कार्य के निरीक्षण करने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल व कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे और मनरेगा कार्य कर रहे लोगों के साथ मिलकर कार्य के बारे में जानकारी ली महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराई एवं मजदूरी भुगतान के पैसों की खाता में सही समय में भुगतान मिलने या मजदूरी भुगतान किसी कारण से अगर नहीं हुआ है तो उनके बारे में जानकारी लिया पूरे छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिला में मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा कार्य किया जा रहा है साथ ही जनप्रतिनिधियो के द्वारा लगातार निरीक्षण कर लोगों के बीच रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. छुईखदान ब्लॉक में ग्राम वासियों को मनरेगा के तहत रोजगार मिलता रहेगा. श्रीमती पाल मनरेगा कार्यों की लगातार निरीक्षण कर रही है रोजगार सहायक से मस्टररोल चेक कर कार्य की जानकारी ले रही हैं. व कहीं क्षेत्रों में आने वाले समय में लगातार लोगों को रोजगार मिलता रहेगा साथ ही ग्राम वासियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.