विगत दिनों प्रधानमंत्री जी ने 3 जनवरी से 15+ के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत करने की घोषणा की थी जिसके तहत 1 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुए। इस अभियान को सफल बनाने में शारदा समूह के बच्चों में बहुत अधिक उत्साह नजर आया व रजिस्ट्रेशन स्लॉट खुलते ही विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करने में व्यस्त होगये।
केशव इंटरनेशनल स्कूल व शारदा विद्या मंदिर को उक्त अभियान के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।
समूह के संचालक ओम शर्मा ने बताया कि समूह के सभी शिक्षकों व विद्यर्थियों ने अभियान के पहले दिन ही संस्था शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प लिया है।
उक्त अभियान के लिए दोनों विद्यालयों में तैयारियां शुरू कर दी गयी है।