मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों (नगर पालिका परषिद/नगर परिषद) के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम-आंचलिक-ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

झाबुआ, 13 जून, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों (नगर पालिका परषिद/नगर परिषद) के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम परिपत्र क्रमांक एफ 53 एन.एन. 01/2022/पांच/444 दिनांक 01.06.2022 एवं इसके संलग्न परिशिष्ट एक आम निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) प्रेषित किया गया है, जिसके अनुसार मतदान होगा ।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) को जहां पर मतदान हो रहा है उन नगरीय निकायों में स्थित उद्योगों, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान एवं स्थापनाओं में नियोजित संबंधित कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिये दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) को 4 घंटे देरी से आने अथवा 4 घंटे जल्दी जाने या बीच में 4 घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति दिये जाने हेतु उक्त परिपत्र में उल्लेखित किया गया है ।
उक्त उल्लेखित परिपत्र में दिये गये दिशा निर्देशों तथा संलग्न कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) को मतदान हेतु उक्तानुसार संबंधित नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले उद्योगो, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान एवं स्थापनाओं में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 तथा मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत समस्त अधिभोगीगण (OCCUPIER) एव प्रबंधकगण मतदान के दिन अपने कामगारों जो कि संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक है के लिये कामगारों को चार घंटे देरी से आने अथवा चार घंटे जल्दी जाने या बीच में चार घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करेगे, जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके ।
उपर्युक्त निर्देशों का समुचित परिपालन झाबुआ जिले के कारखानों के अधिभोगीगण, प्रबंधकों तथा दुकानों एवं वाणिज्यिक स्थापनाओं के नियोजको तथा प्रबंधको द्वारा सुनिश्चित किया जावे ।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment