राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर में बीती 25 अक्टूबर को जनसुविधा संचालक से डेढ़ लाख की हुई लूट के मामले में आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट में शामिल तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूट का 51500 रुपया और लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली है।
दरअसल कूरेभार थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव का रहने वाला अनिल यादव जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुइली चौराहे पर बैंक फ्रेंचाइजी चलाता था। बीते 25 अक्टूबर को अनिल ने बैंक ऑफ बड़ोदा की सिसौड़ा शाखा से तीन लाख रुपये निकाले, रास्ते मे एक रिश्तेदार को उसने डेढ़ लाख रुपये दे।दिए। बाकी पैसे लेकर वो अपनी बैंक फ्रेंचाइजी पर जा रहा था। रास्ते मे वो पीढ़ी चौराहे के पास मेंहदिया गांव पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके सर पर डंडे से हमला बोल दिया। अचानक हुये हमले से अनिल गिर पड़ा और घायल हो गया। वही बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। इसी घटना के पुलिस शातिर लुटेरों की तलाश कर रही थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने जयसिंहपुर कोतवाली के पीढ़ी नहर पुलिया के पास से इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने वालों की शिनाख्त अंशु, अमित और अंकित के रूप में हुई जो इसी जयसिंहपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट का 51500 रुपए, लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली।