सहयोग से तीन परिवारों में आपसी मतभेदों को दूर कर एक साथ रहने पर सहमति बनी।
इस दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त सभी काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे, जिनके द्वारा परिवारिक समस्याओं की 30 फाइलों में से 26 फाइलों की काउंसलिंग की गई। जिनमें से 03 फाइलों मे समझौता तथा 09 फाईले निरस्त की गईं और 12 फाईलों का निस्तारण किया गया तथा शेष फाईलों में अग्रिम तिथि दी गई। इस दौरान मौके पर उपस्थित दोनों पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया जिनमें 03 परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हें समझाकर मन की कटुता को दूर करते हुए दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया। जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ उनमें अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने के लिए सूचित किया गया।