सतना – एक और पुलिस कप्तान पुलिस मैडम सम्मान पाकर जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं । दूसरी ओर उनके मातहत जनता के बीच पुलिस की काट कटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते । वही यहां उनके साथ विश्वासघात किया जाता है जो कप्तान के कहने पर पुलिस की मदद खतरा मोल लेकर उठाते हैं । ऐसा ही एक मामले में सिविल लाइन टीआई मैडम की ऐसी कृपा बरसी की हाथ आया ठग गिरोह का मुखिया थाने का मेहमान तो बना । लेकिन सत्कार के साथ छोड़ दिया गया । श्याम भगत पाल नामक व्यक्ति जो रहिकवारा नागौद का निवासी है ने बाबूपुर सोहावल निवासी विश्वनाथ पाल नामक गरीब से 2 लाख50 हजार रूपये की ठगी की । सूत्रों का कहना है कि इस ठग ने अपने कुछ साथियों के साथ किसी रैनबो एग्रो स्टार से कई लोगों को ठगा है । अब इस कंपनी का कोई अता-पता नहीं है पीड़ित ने इसकी शिकायत पूर्व में इसके खिलाफ पुलिस में कर रखी है । लेकिन पुलिस पीड़ित को टालती रही कि वह मिल नहीं रहा है जबकि वह सतना के मंगलम कार में कार्य कर रहा था । सूत्रों ने बताया कि गरीब पीड़ित की मदद के उद्देश्य से कुछ पत्रकारों ने इस ठग को मंगलम कार से पकड़वाकर पुलिस के हवाले किया लेकिन गिरोह के सदस्य गांधी छाप लेकर सक्रिय हुए और मैडम की मेहरबानी पाने में सफल रहे । अब तो पीड़ित को डरा धमका कर कह रहा है कि देखो मेरा जलवा वहीं सूत्रों ने हमारे घूमते आईने को बताएं कि ठगी गई राशियों से पतेरी क्षेत्र में कई प्लाट खरीदे गए हैं । वहीं ठग श्याम भगत पाल रहिकबारा से एक लड़की को भगाने पर चर्चित हुआ था तथा कोलगांव थाने में भी इसके खिलाफ अपराध दर्ज है ।