राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुलतानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने सभी भाजपा प्रत्याशियों को जितवाने का अनुरोध तो किया ही साथ ही विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब एक बजे इसौली विधानसभा के कुड़वार बाजार पहुंचे। कार्यक्रम स्थल के बगल बने हेलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। जनसभा को संबोधित करते हुये सीएम योगी ने इसौली सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी को जितवाने का अनुरोध किया। वहीं संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा पर जमकर प्रहार किया। योगी ने कहा कि बजरंग बली ने यहीं कालिनेमि का वध किया था। 2017 के पहले औऱ बाद.का..फर्क साफ है । पहले बिजली का भी जाति-मजहब होता था।अब सबका-साथ सबका विकास हो रहा है।हम योजनाओं को देने में कोई भेद नहीं करेंगे।कोरोना के कारण मौते हुईं।मजदूरों के लिए हमने काम किया, उन्हें घर पहुंचाया।कितनों ने वैक्सीन ली है? सबको फ्री में लगी।सपा का शासन रहता तो वैक्सीन ब्लैक हो जाती।उन्होंने कहा कि वैक्सीन के चलते कोरोना की 3र्ड वेब कब आई कब चली गई कुछ पता ही नही चला। सीएम ने कहा कि विरोधियों को वोट से जवाब दीजिये।पर्याप्त राशन मिल रहा है। पहले खाद्यान्न डकार जाते थे राशन माफिया।हमने मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया । उपचार के लिए लखनऊ दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा सुल्तानपुर के लोग भी यही पढ़ सकेंगे। गरीबों को राशन, गैस फ्री, ऋण माफी सम्मान निधि और बेरोजगारों को रोजगार , सब काम चल रहा है।मेधावी लड़कियों को स्कूटी फ्री। फ्री में यात्रा सुविधा 60 के ऊपर के लोगों को।हर परिवार के एक नौजवान को स्वतः रोजगार से जोड़ने का काम होगा।1 करोड़ युवाओं को टेबलेट लैपटॉप सबका साथ और सैफई खानदान का विकास.सपा का यही काम था।अब सैफई महोत्सव नहीं अयोध्या में दीपावली, काशी में देव दीपावली और बृंदावन की होली हो रही है।
वहीं योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि करहल में सपा मुखिया की जमानत जब्त हो रही है।कम्पटीशन की तैयारी का खर्चा भी सरकार स्वयं उठाएगी अब।हमारी प्रगति से विपक्ष बौखलाया है।एकतरफ विकास का काम तो दूसरी ओर बुलडोजर होगा।ये बुलडोजर जब रगड़ता है तो माफियाओं का सर्वनाश होता है।पिछली बार इसौली चूका था। क्या क्या गालियां देता था , याद है ?सपाइयों की थूक कर चाटने की आदत है।इस बार यहां से बजरंगबली को जिता कर भेजिये।