बिनावर / बदायूॅं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ० ओ०पी० सिंह के निर्देशन में दिनांक 21-12-2021 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों,
जहीदुल खान पुत्र सलीम ख़ान नि0 k-2/36 हरिजन बस्ती संगम विहार थाना तिगड़ी जनपद महरौली साउथ दिल्ली तथा आवेद पुत्र मोहम्मद रफीक अली निवासी मकान नंबर b105 शिव पार्क खानपुर थाना नेपसराय जिला महरौली साउथ दिल्ली को 55-55 ग्राम स्मैक, अनुमानित कीमत लगभग ₹7,50,000/- लाख रुपए, 02 मोबाइल तथा रु0/ 4500 और 01 ईको गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।