चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति”के तहत जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रमुख कस्बों/बाजारों, स्कूल/कालेजों, कोचिंग संस्थानों व ग्रामीण इलाको में निरन्तर भ्रमणशील रहकर चेकिंग की गयी व छात्राओं/महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया ।