ग्राम खेड़ा का है मामला
बेलगड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का मामला —
भितरवार. अनुभाग भितरवार के अंतर्गत आने वाले, ग्राम खेड़ा में शनिवार को 25 वर्षीय युवक को खेत मे मोटर चालू करते समय करेंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी परिजनों को लगभग 4 घंटे बाद लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक धर्मेंद्र रावत, खेत में खड़ी धान की फसल को पानी देने के लिए, मोटर चलाने हेतु खेत पर गया था। इसी दौरान उसे करंट लग गया । जब लगभग 4 घंटे तक उसका किसी से संपर्क नहीं हुआ तो, घरवाले उसे खोजते हुए, खेत पर पहुंचे, तो वह में मृत अवस्था में पडा हुआ था। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पीएम करा दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
गौरतलब है कि, इस समय धान का सीजन है ,खेतों में धान की फसल खड़ी हुई है।जिसे पानी देने के लिए किसान मोटर चला रहे हैं, और करंट के तार टूटने से हादसे का शिकार हो रहे हैं। भितरवार अनुविभाग में एक महीने में तीन घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 3 किसान अकारण ही काल के गाल में समा गए।