यौमे अशुरा के दिन पेड़ के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हुए हिंदू बुजुर्ग को मुस्लिम पत्रकारों ने अस्पताल में भर्ती कराया
यौमे आशुरा के दिन मुस्लिम पत्रकारों द्वारा इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश करते पेड़ के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हुए एक हिंदू बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ताकि बुजुर्ग की जिंदगी को बचाया जा सके।
मामला बरेली जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। मोहर्रम की 10 तारीख यौमे आशुरा के दिन नवाबगंज के वरिष्ठ पत्रकार रियाज अंसारी जोकि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नवाबगंज के तहसील अध्यक्ष भी हैं अपने पत्रकार साथियों मोहम्मद अखलाक अंसारी और विवेक मिश्रा अन्नू के साथ सायं 6:00 बजे के करीब बरेली पीलीभीत हाईवे पर गरगैइया गांव के पास किसी कार्य से गए हुए थे। इसी बीच नवाबगंज क्षेत्र के तुमडिया गांव निवासी बुजुर्ग रामेश्वर दयाल गंगवार नवाबगंज से साइकिल से अपने गांव जा रहे थे गरगैइया गांव के निकट बरेली पीलीभीत हाईवे पर भरभरा कर भारी पेड़ उनके ऊपर जा गिरा। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और रोड पर बेहोश होकर गिर पड़े उनकी साइकिल भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई इस बीच हाईवे से छोटे-बड़े वाहनों और राहगीरों का निकलना होता रहा लेकिन किसी ने बुजुर्ग को उठाने का साहस नहीं दिखाया लेकिन कुछ दूर खड़े पत्रकार रियाज अंसारी मोहम्मद अखलाक अंसारी विवेक मिश्रा पेड़ के नीचे दबे बुजुर्ग को देखकर उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने बुजुर्ग को जो बुरी तरीके से लहूलुहान हो चुके थे एक ई रिक्शा रुकवा कर उसमें भी अखलाक अंसारी रेयाज अंसारी विवेक शर्मा उर्फ अन्नू बैठाकर नगर के आर्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रैफर कर दिय गया है.