सर्कल चौक टावर एक और दुर्घटना का इंतजार कर रहा है
जूनागढ़ के विकास के लिए जूनागढ़ नगर निगम द्वारा महानगर के हर बड़े चौराहे पर बड़े-बड़े लाइटिंग टावर लगवाए गए हैं, जो जूनागढ़ की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।अचंभे की बात नहीं है कि यह टावर जूनागढ़ के लोगों का यमराज बन जाए। जिसके अनुसार सर्किल चौक में टावर के नीचे लगा विद्युत आपूर्ति बोर्ड अब मानसून के मौसम में बेनकाब हो गया है, ऐसे में यदि कोई व्यक्ति/जानवर दुर्घटना की चपेट में आ जाता है और जान चली जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भीड़भाड़ वाले दीवान चौक में इस तरह की स्थिति देखने को मिली थी, जिसकी जानकारी एक जागरूक नागरिक को लगी तो आश्रित व्यवस्था ने बैठकर स्विच बोर्ड की मरम्मत की. भय मुक्त हो जाएगा।
जूनागढ़ नगर पालिका की एक और लापरवाही-आंचलिक ख़बरें-शब्बीर जलाली

Leave a Comment Leave a Comment