सहसवान । नगर के मुहल्ला शहबाजपुर में पेट्रोल पंप के बराबर खाली पड़े प्लाट में शुक्रवार देर शाम करीब 10 फिट लंबा अजगर सांप आ गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड कर मालपुर ततेरा के जंगल में छोड़ दिया। शुक्रवार देर शाम क़रीब नौ बजे मुहल्ला शहबाजपुर में पेट्रोल पंप के पास अचानक लोगों को अजगर सांप दिखाई दिया। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी। वनरक्षक अनिल राजपूत, सुशांक सिंह, विकेंद्र कुमार आदि की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की द्वारा अजगर को पकड़कर मालपुर के जंगल में छोड़ दिया गया।