प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा तानसेन नगर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में, महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर एक रैली निकाली गई जो की खिड़की मोहल्ला स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम से प्रारंभ होकर हजीरा चौराहा ,चार शहर का नाका ,हनुमान नगर, सुभाष नगर से होती हुई रसूलाबाद पहुंची इस रैली को पूर्व पार्षद भ्राता दिनेश सिकरवार जी व तानसेन नगर निगम जेडो भ्राता अशोक गुप्ता जी ने शिव ध्वज फहराकर रवाना किया व इस रेली के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की इस रैली के द्वारा ग्वालियर शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया व भाई बहनों ने स्वच्छता के नारे लगाकर सभी से “स्वच्छ ग्वालियर स्वर्णिम ग्वालियर” बनाने की अपील की साथ ही भाई बहनों ने “हमारा मोहल्ला साफ हो ,जिसमें सब का हाथ हो” “सब को जागरूक बनाना है, साफ-सफाई आदत में लाना है” “शिव भगवान आए हैं ज्ञान गंगा लाए हैं ” आदि नारे लगाकर व नारों की पट्टियां हाथ में लेकर सब को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही इस रैली में शिव परमात्मा व शंकर जी के बीच के अंतर को स्पष्ट किया गया व बताया की महाशिवरात्रि पर्व ज्योति स्वरूप परमात्मा शिव के भारत भूमि पर आगमन का प्रतीक है व इस घोर धर्म गिलानी के समय जहां संसार में चारों ओर दुख, अशांति, तनाव भ्रष्टाचार, पापाचार का बोलबाला है ऐसे समय पर गीता में दिए अपने वायदे अनुसार स्वयं परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित हो चुके हैं और सभी से अनुरोध किया कि हम सभी को उस परमात्मा को पहचान कर उससे अपना सच्चा संबंध जोड़ कर उससे अविनाशी सुख शांति प्राप्त करने की आवश्यकता है ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन एक ऐसी सहज विधि है जिसके द्वारा हम उस परमात्मा से अपना सच्चा संबंध जोड़ सकते हैं इस रैली में जगह-जगह पर भाई बहनों ने शिव भोला नाथ का पूजन कर स्वयं को अनेक वरदानों से भरपूर किया इस रैली का समापन रसूलाबाद में हुआ जहां पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “स्वच्छ ग्वालियर स्वर्णिम ग्वालियर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रम्हाकुमारी के तानसेन नगर सेवा केंद्र की प्रभारी बीके सुधा बहन जी ने बताया की सच्ची आजादी का अमृत महोत्सव हमें ग्वालियर को स्वच्छ व स्वर्णिम बनाकर मनाना है साथ ही महाशिवरात्रि पर्व के अर्थ को भी बताया की महाशिवरात्रि अर्थात स्वयं परमात्मा शिव का अवतरण घोर कलयुग की रात्रि के समय, वर्तमान समय चारों तरफ घोर अंधकार छाया हुआ है ऐसे समय पर स्वयं परमात्मा इस धरा पर पधार कर हम सभी के भीतर छिपे हुए विकारों व बुराइयों को खत्म कर हमें सच्ची सुख शांति का मार्ग बताते हैं साथ ही बहन जी ने बताया इस शिवरात्रि पर हमें भोलेनाथ पर अपने मन में फैला हुआ बेर भाव, ईर्ष्या द्वेष व अहंकार को अर्पण करना है और परमात्मा शिव से निरंतर अपने मन की तार जुड़े रहना ही सच्चा उपवास करना है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भ्राता सुनील शर्मा जी ने ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप मे सिम्स हॉस्पिटल से भ्राता सत्यनारायण सक्सेना जी पधारे कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को ब्रह्माकुमारी विद्यालय की तरफ से ईश्वरीय सौगात दी गई व अंत में सभी भाई बहनों को ब्रह्मा भोजन कराया गया