नीट में ओबीसी आरक्षण ऐतिहासिक निर्णय, पीएम मोदी ओबीसी समाज के सबसे बड़े हितैषी- निखिल आनंद

News Desk
2 Min Read
nikhill

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने नीट परीक्षा के एमबीबीएस और पीजी कोर्स में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ओबीसी समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताया है। साथ ही निखिल ने कांग्रेस और राजद जैसी पिछलग्गू पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए वोटबैंक के लिए ओबीसी को ठगने और परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। नीट में ओबीसी आरक्षण पीएम मोदी की बदौलत संभव हुआ है। निखिल ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में पीएम से मुलाकात करने वाले सभी ओबीसी सांसदों को भी नीट में 27प्रतिशत आरक्षण पर आभार जताया और पीएम मोदी को देश के समस्त ओबीसी समाज की ओर से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है।

निखिल आनंद ने कहा कि देश में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में OBC वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग (EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इस निर्णय से मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले हज़ारों छात्र लाभान्वित होंगे।

डॉ० निखिल आनंद ने कहा नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की केंद्र सरकार देश में पिछड़े तथा कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए आरक्षण देने को प्रतिबद्ध है।

Share This Article
Leave a Comment