खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां किसानों के दो टूवेलो पर चोरों ने धावा बोलकर बिजली के सामानों में लगाई आग वीo1 यह पूरा मामला अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा का है जहां सोमवार की देर रात पूरन सिंह की ट्वेल पर पहुंच कर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया जिसमें बिजली के खंबा पर लगे बल्ब को उतार कर वहां से सरिया चोरी किया इतना ही नहीं पास में ही गांव घेर वाली मिलक के ओम प्रकाश के ट्यूबेल पर पहुंचकर तो चोरों ने ऐसे उत्पात मचाया की बिजली के सामान में ही आग लगा दी और चोरी की जानकारी किसानों को जब लगी जब वह सुबह अपने खेतों पर पहुंचे तो बिजली का सामान जला समान इधर-उधर देखकर किसानों के होश उड़ गए फिर क्या था सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और खबर आग तरह गांव में फैल गई जिसने भी सुना सभी लोग वहां टू वेल पहुंच गए किसान ओमप्रकाश का कहना है कि मेरी टू वेल पर चोरों ने मोटर निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल ना सके पाइपलाइन और बिजली के मीटर को जलाकर राख कर दिया दिन पर दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं की पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं दिन पर दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम देते रहते हैं चोर.