26 और 27 फरवरी को अंबा पैलेस झाबुआ में चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल फिडे अंतरराष्ट्रीय रैपिड रेटिंग शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है
3 लाख रुपए पुरुस्कार वाली मध्य प्रदेश शतरंज खेल इतिहास की सर्वाधिक राशि वाली स्पर्धा है
प्रथम पुरुस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 30 हजार, तृतीय पुरुस्कार 20 हजार,विविध श्रेणियों में कुल 52 पुरुस्कार दिए जाएंगे
26 फरवरी प्रातः 10:00 बजे स्पर्धा का आयोजन पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, राजेश कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न होगा
इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन का किया जाना खेल के विकास और समृद्धि की दिशा में एक निर्णायक प्रयास है।
स्पर्धा कमेटी चेयरमैन सिद्धार्थ जैन जिला पंचायत सीईओ
उक्त प्रतियोगिता में बेंगलुरु के इंटरनेशनल मास्टर चक्रवर्ती एम. रेड्डी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे