पीएम के सुल्तानपुर आगमन की तैयारियां जोरो पर, सीएम ने किया सर्वेक्षण

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 12

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

पूर्वांचल की जनता को मंगलवार को बड़ी सौगात मिलने वाली है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर वायु सेवा के विमान अपनी कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे। इन पूरे कार्यक्रम को लेकर सुल्तानपुर में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। ये नजारा है सुल्तानपुर के अरवल कीरी करवत गांव का। चंद रोज पहले ये गांव भले ही दर्श के नक्शे में था लेकिन अब इसकी नई पहचान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर। बनी एयर स्ट्रिप से हो गई है। इसी स्थान पर कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यहां पहुंच कर इसका उद्घाटन करेंगे साथ ही एक जनसभा के जरिये लोगों को संबोधित भी करेंगें। बताते चले की पीएम के दौरे को लेकर आज सीएम योगी सुल्तानपुर पहुंचे, उन्होंने ने तैयारियों का जायजा लिया साथ ही उन्होंने एयर स्ट्रिप, पंडाल का हवाई सर्वेक्षण करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हवाई सर्वेक्षण भी किया. इस मेगा इवेंट के लिये तैयारियां जोरों पर हैं। जनसभा स्थल पर पंडाल बन रहा है जहां करीब दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी पूरा क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के आस पास लगी होर्डिंग से पट गया है। इसके अलावा एयर स्ट्रिप पर साफ सफाई जोरों पर हैं।

दर्जनों सफाई कर्मी लगाकर इसे पानी से साफ किया जा रहा है। इसी एयर स्ट्रिप पर वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अपनी कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिये पिछले कई दिनों से यहां लड़ाकू विमानों द्वारा रिहर्सल भी किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। आरएएफ, आईटीबीपी, पीएसी, उत्तर प्रदेश पुलिस सहित तमाम सुरक्षा बल लगाया गया है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो सके।

Share This Article
Leave a Comment