ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन-आंचलिक ख़बरें- राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
logo

 

झाबुआ, 13 जून, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 13 जून, के आदेशानुसार पंचायत राज संचालनालय म.प्र. भोपाल के पत्र क्रमांक/एफएफसी/2022/7323/भोपाल दिनांक 26 मई 2022 एवं भारत सरकार से प्राप्त गाईडलाईन अनुसार ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायतों का चयन कर गैर परंपरागत ऊर्जा के लिये नियत विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए जिले में चयनित की गई ग्राम पंचायतों के प्रोजेक्ट तैयार किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जिसमें कलेक्टर जिला झाबुआ अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ सदस्य, कार्यपालन यंत्री म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ सदस्य, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ सदस्य, प्राचार्य स्नात्तकोतर महा विद्यालय झाबुआ सदस्य, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ सदस्य, कार्यक्रम जिला महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम सदस्य, जन सम्पर्क अधिकारी सदस्य, जिला क्रिडा अधिकारी सदस्य, सुहेल अहमद सदस्य को नियुक्त किया गया है। जो निर्देशानुसार ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए ग्रामीण स्थानीय निकायों हेतु ग्राम ऊर्जा स्वराज प्राप्त करने की दिशा में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के शामिल करने हेतु राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। जिसमें 15 अगस्त 2023 तक 100 मेगावाट की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता वाली 75 ग्राम पंचायतों/ग्रामीण स्थानीय निकाय एवं 15 अगस्त 2025 तक 750 ग्राम पंचायते/ ग्रामीण स्थानीय निकाय जिनकी कुल अक्षय ऊर्जा के अतिरिक्त 15 अगस्त 2030 तक 10 गीगावाट की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता वाली 7500 ग्राम पंचायतों/स्थानीय निकायों के द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने हेतु भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रेषित गाईडलाईन के अनुसार कार्यवाही करेंगे।
ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों का चयन कर गैर परंपरागत ऊर्जा के लिए नियत विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए चयनित की गई ग्राम पंचायत के प्रोजेक्टर तैयार किए जाकर कार्यवाही प्रारंभ कर पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल को प्रेषित करेंगे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment