मण्डलायुक्त ने कोतवाली सदर का किया औचक निरीक्षण-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 02 at 12.50.04 AM

 

बदायूं।मण्डलायुक्त ने कहा है कि थानों पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें, उनको बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था रहे। उनसे उनकी फरियाद को सुनकर समयबद्ध निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। फर्जी शिकायतें दर्ज कराने वालों पर कार्यवाही की जाए।
सोमवार को मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली आर0 रमेश कुमार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 ओ0पी0 सिंह के साथ सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। यहां मण्डलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। सदर कोतवाली में साफ-सफाई की स्थिति को देखकर उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की। यहां उन्होंने महिला हेल्पडेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, बंदी गृह, सम्पत्ति गृह, मालखाना आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला हेल्प डेस्क में अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने शस्त्रों के रखरखाव एवं साफ-सफाई के सम्बंध में जानकारी ली। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चैबंद पाए जाने पर मण्डलायुक्त ने सदर कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह धामा की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि इसी प्रकार से समस्त थानों में व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें। उन्होंने पुलिस अधिकारियोें को निर्देश दिए कि छोटी-छोटी घटनाओं का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक कार्यवाही की जाए ताकि छोटी घटना बड़ी घटना न बनने पाये। आपसी विवादों, भूमि संबंधित छोटी मोटी शिकायतों के संबंध में हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे मामलों का निपटारा तत्काल कराया जाए, नहीं तो यही बाद में बड़ी परेशानी बन जाती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह एवं एसपीआरए सिदार्थ वर्मा भी मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment