कमरे में मृत तीन बच्चों सहित मां का लटका मिला शव-आंचलिक ख़बरें-बृजेंद्र द्विवेदी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 26

उत्तर प्रदेश के महोबा में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बंद कमरे में तीन मासूम बच्चों के शव के साथ मां का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है! जिसको लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और वारदात के पीछे की वजह है. इसकी सुरागकसी के लिए पुलिस सहित फोरेंसिक टीम जांच कर रही है! ससुरालीजन इसे मां द्वारा बच्चों को मारकर फांसी लगाना बता रहे है तो वहीँ मायका पक्ष ससुराली जनों पर आरोप लगा रहे है !
दरवाजे पर लगी भीड़ मचती चीख-पुकार यह ह्रदय विदारक दृश्य कुलपहाड़ कोतवाली कस्बा क्षेत्र के कठवरिया इलाके का है! जहां पर रहने वाले कल्याण सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सोनम का अपने तीन मृत बच्चों के पास फांसी पर लटका हुआ शव मिला है! दिल दहला देने वाली इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मोहल्ले में लोगों का हुजूम लग गया! सूचना मिलते ही कोतवाली कुलपहाड़ पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह भी मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर जब अंदर दृश्य देखा तो सभी के होश उड़ गए!  चारपाई पर 3 बच्चे मृत पड़े हुए थे जिसके करीब में मां सोनम का शव फांसी के फंदे में लटका मिला है ! मृत बच्चों के शरीर पर घाव के निशान हैं और गले में रस्सी बंधी मिली है ! मृतिका का ससुर नथुराम बताता है कि उसकी 35 वर्षीय बहु सोनम का फांसी पर लटका हुआ शव मिला है और उसके तीन बच्चे 11 साल का विशाल, 9 साल की आरती और 7 साल की अंजली सभी का चारपाई पर पड़े मिले! ससुर की माने तो बहू मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और उसे कोई ऊपरी चक्कर था! वही दबी जुबान पड़ोसी बताते हैं कि मां ने अपने बच्चों को मारकर खुद आत्महत्या कर ली है !.
. सूचना मिलते ही मृतका के मायका पक्ष भी मौके पर पहुंच गया मृतिका के भाई सूरज का आरोप है कि कई दिनों से उसकी बहन और उसके पति कल्याण सिंह के बीच विवाद चल रहा था उसे शंका है कि कोई अनहोनी घटित हुई है वह पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है!
.
. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कहा कि हर पहलू से जांच की जा रही है! शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा जा रहा है! फोरेंसिक जांच टीम काम कर रही है! पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात के पीछे की सही वजह क्या है!

 

Share This Article
Leave a Comment