ग्रामोदय के कुलपति व डीआरआई के संगठन सचिव ने साइन किया एमओयू
एकेडमिक, ट्रेनिंग, रिसर्च व एक्सटेंशन गतिविधियों में रिसोर्स एक्सचेंज का हुआ निर्णय
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दीन दयाल शोध संस्थान ने एकेडमिक, ट्रेनिंग, रिसर्च, एक्सटेंशन गतिविधियों के संचालन के लिए उनके पास उपलब्ध रिसोर्स एक्सचेंज के लिए एमओयू साइन किया है। इस अनुबंध के बाद महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दीनदयाल शोध संस्थान के स्मार्ट क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर आदि रिसोर्स को ग्रामोदय विश्वविद्यालय व दीनदयाल शोध संस्थान के विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक, विषय विशेषज्ञ उपयोग कर सकेंगे। शोध परियोजनाओं के निर्माण व संचालन में भी दोनों संस्थान एक दूसरे का तकनीकी सहयोग करेंगे।
भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा के समक्ष ग्रामोदय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा व डीआरआई के संगठन मंत्री अभय महाजन ने एमओयू में साइन किया और परंपरानुसार दोनो संस्थाओं के प्रशासनिक मुखियों ने हस्ताक्षर युक्त अनुबंध की प्रति एक दूसरे को सहर्ष सौंपी। कुलपति व संगठन मंत्री ने अब दोनों संस्थान एक साथ ग्रामीण, कौशल शिक्षा, उद्यमियता, औषधीय पौधे के क्षेत्र में काम करेंगे, जिससे नए अवसर प्राप्त होंगे। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार और डीआरआई के उप महाप्रबंधक अनिल जायसवाल ने बताया कि दोनों संस्थाओं के मध्य औपचारिक अनुबंध के बाद शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान व विस्तार आदि गतिविधियों के लिए ग्रामोदय और डीआरआई के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, प्राध्यापकों आदि को दोनों संस्थाओं में उपलब्ध तकनीकी, ज्ञान, विज्ञान और अनुभव को एक्सचेंज करने का सुअवसर मिल सकेगा। इस मौके पर ग्रामोदय के अधिष्ठाता कृषि प्रो डीपी राय, शोध वैज्ञानिक डॉ मनोज त्रिपाठी, केंद्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष व प्राध्यापक प्रो रघुबंश प्रसाद बाजपेयी, इतिहास के प्राध्यापक डॉ अभय वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।