कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 06 at 10.42.22 PM

 

बदायूॅं : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 06-12-2021 को मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल,शौचालय, रैंप, बिजली, फर्नीचर, संपर्क मार्ग आदि की जांच व सत्यापन कार्य करने तथा यदि उक्त सुविधाओं में कोई कमी हो, उसकी सूचना एकत्र कर उपलब्ध कराने तथा वलनरेबिलिटी मैपिंग अर्थात ऐसे मतदाताओं या परिवार जिन्हें मतदान से रोके जाने की संभावना हो सकती है और ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा किसी मतदाताओं को मतदान से रोका जा सकता हो, को चिन्हित करने के कार्य हेतु नियुक्त सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम अटल बिहारी सभागार कलेक्ट्रेट बदायूँ में आयोजित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में वलनरेबिलिटी मैपिंग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से विस्तार से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से एसपी पाल, विभागाध्यक्ष जीटीआई द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a Comment