रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे नगर के पुराने बस स्टैंड के पास दो आवारा पशु आपस मे लड़ गए और उनमें से एक पशु पास में बने नाले में जा गिरा और नाले में बुरी तरह फंस गया तभी आसपास देख रहे लोगों ने गौसेवकों को फ़ोन किया और नगर परिषद को सूचना दी सूचना मिलने पर पहुंचे गौसेवकों ने स्थानीय लोगों एवम दुकानदारों की मदद से नाले में फंसे पशु को करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला वहीं मौके पर आए नगर परिषद के सफाई दरोगा विनोद खटीक एवम स्वच्छता प्रभारी कमलेश कुशवाह के द्वारा गौसेवकों एवम स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और खुले पड़े नालों को ढकने की बात कही ।