कृषि भवन सभागार व सीएससी कंद्रों में हुआ कार्यक्रम
चित्रकूट ब्यूरो। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ के तहत किसान पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया गया। जिसके तहत जनपद के कृषि भवन सभागार में भी जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, संयुक्त निदेशक कृषि चित्रकूटधाम मण्डल बांदा एलबी यादव व उप कृषि निदेशक चित्रकूट बालगोविन्द यादव की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया।
जिसमें कृषि कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री भारत सरकार शोभा कंदरलाजे एवं कैलाश चौधरी द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश के किसानों को सम्बोधित किया गया तथा किसानों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना आदि के लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव द्वारा कार्यक्रम में किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी। इस दौरान किसानों ने स्वीकार किया कि फसल बीमा कराने से पहले की अपेक्षा अब किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा मिल रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सीएससी संचालकों को सूचित किया गया कि वह अपने केन्द्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों की ई-केवाईसी की जाए। जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। कार्यक्रम में भूसा दान करने वाले किसानों को भूसा दान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएससी के जिला समन्वयक बदरूद्दीन खान ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान व सीएससी केन्द्र संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसमें सभी ब्लाकों व लगभग 100 ग्राम पंचायतों में किसानों को बैठाकर सीएससी केन्द्र संचालकां ने वेबकास्टिंग कराकर, कार्यक्रम को सफल बनाया तथा किसानों को किसान पाठशाला कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी हरिराज सिंह, सुनील अग्रवाल, सीएससी जिला समन्वयक बदरूद्दीन खान, जिला प्रबंधक मनीष कुमार, अतुल कुमार व फसल बीमा कम्पनी जिला समन्वयक सौरभ सहित लगभग 100 सीएससी संचालक व किसान मौजूद रहे।