सतना हवाई अड्डा पर प्लेन की बड़ी दुर्घटना टली-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
sddefault 217

सतना हवाई अड्डा पर प्लेन की बड़ी दुर्घटना टली !
बीच में आया कुत्ता, प्लेन के टायर से कुचलने से हुई कुत्ते की हुए मौत
नगर निगम के सफाई शाखा/हाका दल के जिम्मेवार अधिकारी की लापरवाही बनी बड़ी वजह

सतना हवाई अड्डा पर तकरीबन 12 बजे एक प्लेन टेक ऑफ के वक्त हवाई स्ट्रिप के बीच में कुत्ते के आने के कारण एयर प्लेन के पीछे का टायर कुत्ते के ऊपर चढ़ गया। प्लेन अपने फुल स्पीड में रही। कुत्ते पर प्लेन का पिछला टायर कुचलते हुए आगे बढ़ा और कुत्ते की ऑन स्पॉट मौत हो गई। यहां खड़े पुलिसकर्मी, नगर निगम और प्रशासन के लोगों द्वारा बताया गया कि एयर प्लेन अपने ट्रैक से साफ साफ भटकता देखा गया। लेकिन पायलट की सूझ बूझ से प्लेन ने फिर से ट्रैक पकड़ी और एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। अब प्रश्न यह है कि नगर निगम का हाका दल जो प्लेन ट्रैक पर पशु पक्षी आने से रोकने के लिए जिम्मेवार है, उस वक्त क्या कर रहा था ? सफाई शाखा के जिम्मेवार अधिकारी जो हाका दल के लिए भी जिम्मेवार हैं। आज की घटना के बाद उनकी कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है।

Share This Article
Leave a Comment