बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर आयोजित पीड़ित मानव की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 11 at 6.12.47 PM 1

 

झाबुआ , जिला देवगन पुनर्वास केंद्र झाबुआ में अखिल भारतीय जन सोशल ग्रुप फाउंडेशन यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं वर्चुअल सोशल ग्रुप्स के संयुक्त तत्वावधान में बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त विकास खंडों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के 250 अस्थि बाधित दिव्यांग बालक बालिकाओं ने अपनी उपस्थिति दी आरोग्य भारती मालवा प्रांत के डॉ वैभव सुराणा ने बताया कि शिविर में 250 दिव्यांग जनों ने उपस्थिति दी जिसमें से 150 दिव्यांग जनों को विभिन्न प्रकार की अस्थि सर्जरी के लिए चयनित किया गया उन्होंने बताया कि इन चयनित दिव्यांग जनों को 12 दिसंबर से ही यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की जा चुकी है और कल से झाबुआ जिले के हितग्राहियों के ऑपरेशन प्रारंभ हो जाएंगे इस हेतु दिव्यांग जनों को अलग-अलग दिनांक में 6 दिव्यांग जनों को इंदौर भेजा जाएगा इस हेतु दिव्यांग जनों को इंदौर निशुल्क ले जाने लाने उनके ठहरने और उनके भोजन की व्यवस्था का जिम्मा अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप फाउंडेशन वर्चुअल सोशल ग्रुप्स द्वारा की जा रही है अर्थात चयन के उपरांत से ही विकलांगता निवारण ऑपरेशन प्रारंभ हो जाएंगे l आज हुए इस कार्यक्रम में जिले की कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप फाउंडेशन के पदाधिकारी यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर के डॉक्टर और तकनीशियन ओ की टीम वर्चुअल सोशल ग्रुप्स के पदाधिकारी आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं झाबुआ जिला शाखा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस आयोजन की प्रशंसा की एवं बताया कि ऐसे आयोजनों की आवश्यकता झाबुआ जैसे जिलों में है WhatsApp Image 2022 12 11 at 6.12.49 PMजहां दिव्यांगता से ग्रसित बालक बालिकाओं के अभिभावक इतने सक्षम नहीं है कि वह अपने बच्चों का इलाज या सर्जरी अपने उपलब्ध साधन संसाधनों के माध्यम से करवा सकें झाबुआ में ऐसे आयोजन करने वाली संस्थाओं को साधुवाद और आगे भी इस प्रकार के आयोजन यह संस्थाएं संयुक्त रूप से करते रहें ऐसे आग्रह के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर रजनी सिंह ने आयोजकों का आभार मानते हुए कहा कि झाबुआ में ऐसे आयोजन संस्थाएं करते रहे जिला प्रशासन उनके साथ है और उन्हें हर संभव मदद जिला प्रशासन की ओर से प्रदान की जाएगी उन्होंने दिव्यांग बालक बालिकाओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है जब आपके बालक बालिकाएं सर्जरी या इलाज के माध्यम से सामान्य जीवन जीने के योग्य हो जाएंगे हम आप सभी से विनती करते हैं कि आप आपके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जो दिनांक आपको दी है आप उस पर नियत स्थान पर पहुंचकर अपने बालक बालिकाओं की सर्जरी करवाएं और इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें कलेक्टर ने इस अवसर पर यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमोद नीमा का आभार माना की आपने झाबुआ के दिव्यांग जनों के लिए यह अवसर प्रदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के एवं भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय आरोग्य भारती झाबुआ शाखा के डॉक्टर सुमित सोनी ने दीया और स्वागत सभी प्रायोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ वैभव सुराणा ने किया और अंत में आभार वैभव सुराना ने माना l

Share This Article
Leave a Comment