सूचना भवन, देवघर
=================
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय
====================
दिनांक-10.02.2022
प्रेस विज्ञप्ति-158
====================
■ योजनाओं के मोनेटरिंग में होगी सहूलियत:-उपायुक्त….
=====================
आज दिनांक 10.2.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समाहरणालय परिसर में डीएमएफटी (पीएमयू) सेल कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को सबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि डीएमएफटी (पीएमयू) सेल के माध्यम से जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्लानिंग, मोनेटरिंग, उनका क्रियान्वयन व सफल संचालन में काफी सहयोग मिलेगा। ऐसे में कार्यों के निष्पादन और कार्यालय की आवश्यकता को देखते हुए डीएमएफटी (पीएमयू) सेल को समाहरणालय परिसर में ही कार्यालय दिया गया है। साथ ही उक्त कार्यालय के माध्यम से सेल के उच्च शिक्षा प्राप्त अधिकारियों की प्रतिनियुक्त है, जिनके द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कार्यो का संपादन किया जाता हैं।
इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, डीएमएफटी (पीएमयू) के अधिकारी अमृता सिंह, आस्था जोशी, चिन्मय पाटिल, छप्पा किरण, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व अन्य उपस्थित थे।
==================
#टिकना हैं, तो टीका लें
==================
#TeamPRD(Deoghar)